Tuesday, December 10, 2024
More

    बजट 2023 : मोबाइल फोन हुए सस्ते, आभूषण महंगे

    नयी दिल्ली ।  विभिन्न प्रकार के करों में कमी किये जाने के कारण स्वदेशी मोबाइल फोन और टीवी सेट, भारत निर्मित रसोई चिमनी तथा झींगा पालन के उपयोग किये जाने वाले चारे सस्ते हो जायेंगे जबकि करों को बढ़ाये जाने के कारण आयातित कारें, साइकिल, सोने-चांदी तथा प्लेटिनम के आभूषण एवं कृत्रिम आभूषण महंगे हो जायेंगे।

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में आम बजट पेश करने के दौरान विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर लगाये जाने वाले करों में बदलाव के प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल फोन के कैमरे और उनके कुछ कलपूर्जों के आयात शुल्कों में कमी की घोषणा की। इसी तरह से टीवी पैनल के ओपन शेल के कलपूर्जों पर मूल आयात शुल्क घटाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया गया है जिससे यह सस्ता हो जायेगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular