Tuesday, December 10, 2024
More

    सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने के लिये चला अभियान

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। तहसील मोहनलालगंज  प्रशासन लगातार सरकारी जमीनो से अवैध कब्जे हटाने के लिये चले अभियान के तहत मंगलवार को एसडीएम डा०शुभी सिंह व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में राजस्व टीमों ने जबरौली, पतौना, उतरावाॅ, मगहुंवा गांवों में सरकारी अभिलेखों में तालाब दर्ज 8बीघे 3बिस्वा जमीनों को अवैध कब्जेदारो से मुक्त कराया।तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने बताया सरकारी अभिलेखो में तालाब दर्ज सरकारी जमीनो से अवैध कब्जा हटवाये जाने के लिये मगंलवार को राजस्व टीमो के साथ अभियान चलाकर जबरौली ग्राम में गांटा संख्या-2103 के 0.759 हेक्टेयर,पतौना ग्राम में गांटा संख्या-309ख के 0.702हेक्टेयर, उतरावाँ ग्राम में गांटा सख्या- 4मि के 0.120हेक्टेयर, मगहुंआ ग्राम में गांटा स०-64 र के 0.506 हेक्टेयर तालाबी जमीनों से अवैध कब्जे हटाये गये।अवैध कब्जा मुक्त करायी गयी तालाबी जमीनो की कीमत दो करोड़ के आस-पास है।

    डीएम का आदेश बेमानी, 43बीघे झील से नहीं हटा अवैध कब्जा

    मोहनलालगंज तहसील अंतर्गत स्थित 43बीघे झील की जमीन पर बिल्डरों के अवैध कब्जे की शिकायत भले ही ग्रामीणो ने तहसील दिवस में डीएम अभिषेक प्रकाश से की हो और उन्होंने मातहतों को सीमाकंन कराकर अवैध कब्जे हटाने के कड़े निर्देश जारी किये हो, डीएम के आदेश को अफसरो ने ठंडे बस्ते में डाल दिया ना तो झील की जमीन का सीमाकंन पूरा हो सका और ना ही अवैध कब्जे हटे,जिसके चलते बेधड़क होकर बिल्डर झील की जमीन पर प्लाटिंग कर बेचे गये भूखंडो पर बिल्डिंगें खड़ी हो रही है।मोहनलालगंज नगर पंचायत में तालाब व जलमग्न भूमि दर्ज गांटा स०-672च, 672ज, 672झ, 672ञ,573ख, 573ग, 699म, 572ख, और 569 नम्बरों पर अवैध कब्जे है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular