प्रदीप ने हैट्रिक के साथ झटके 5 विकेट
लखनऊ । कासिमपुर अलीगढ़ में खेले जा रहे 48 वां अंतर परियोजना और डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को मध्यांचल ने अनपरा परियोजना को कप्तान प्रदीप वर्मा की धारदार गेंदबाजी सामने अनपरा परियोजना के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए प्रदीप वर्मा के हैट्रिक के साथ 5 विकेट के बेहतरीन प्रदर्शन से मध्यांचल ने एकतरफा मुकाबले में अनपरा परियोजना को 30 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
मध्यांचल की ओर से कप्तान प्रदीप वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 136 रन बनाकर 137 रन का लक्ष्य अनपरा परियोजना को दिया। जिसमें हिमांशु वार्ष्णेय ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मध्यांचल के लिए 51 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया मध्यांचल की ओर से रामप्रकाश ने 25 मुकुल यादव ने 22 और रविकांत ने 14 रनों का योगदान दिया।
अनपरा परियोजना की ओर से श्रीकांत ने महत्वपूर्ण 35 रन और प्रभाकर ने 13 रनों का योगदान दिया। मध्यांचल की जीत का श्रेय उसकी बेहतरीन क्षेत्ररक्षण रहा बीके यादव ने शानदार क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया। मध्यांचल के शानदार प्रदर्शन के लिए पूर्व जूनियर इंडिया प्लेयर अनुराग श्रीवास्तव जो मध्यांचल के टीम प्रबंधक भी है टीम को शानदार जीत की बधाई दी