Tuesday, December 10, 2024
More

    दहेज प्रताड़ना पर पति व सास-ससुर समेत छह के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

    Manoj Kumar Yadav

    लखनऊ। सिसेंडी निवासी महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति व सास-ससुर समेत छह लोगों के विरुद्ध दहेज प्रथा अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी निवासी पीड़ित महिला सीमा दीक्षित पुत्री स्व. उमाशंकर त्रिपाठी ने तहरीर दी है कि उसका विवाह मई 2009 में प्रशांत दीक्षित पुत्र गिरीश नारायण दीक्षित निवासी ग्राम जोहवासर्की थाना हरचंदपुर जिला रायबरेली के साथ हुआ था, भाई रविशंकर त्रिपाठी ने यथाशक्ति दानदहेज देकर विदा किया था।
    शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीकठाक चला, वर्ष 2015 में एक पुत्र को जन्म दिया। जिसके बाद साथ ससुरालीजन और दहेज मांगने के साथ मारपीट करने लगे सभी ने उसके जेवर छीन लिया और उसे मायके में छोड़ दिया। काफी दिनों तक वह विदाई की राह देखती रही और कई साल बीत गए। दिनांक 10 अप्रैल 2022 को दोनों पक्षों में समझौता होने पर ससुर ने 15 अप्रैल 2022 को मायके आकर  उसे विदा करा कर ले गये और उसके भाइयों से भी चलने के लिए कहने पर वह भी साथ में आए ससुराल पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही फिर से उपरोक्त सभी लोगों ने 2लाख रूपये दहेज की मांग को लेकर मारपीट शुरू कर दी चिल्लाने पर बाहर बैठे भाइयों ने दौड़ कर देखा तो वह लोग मुझे मार रहे थे किसी तरह मुझे बचाया। तभी नशे में धुत पति ने 10-15 और लोगों को बुलाकर मारने पर उतारू हो गए।
    इसी बीच नंदोई प्रशांत नशे की हालत में कमरे में घुसकर अभद्रता करने लगा, भाइयों ने आकर से बचाया इस प्रकार मार खाने के बाद रात में बेहोश हो गई, तब भाइयों ने एंबुलेंस व पुलिस को फोन कर बुलाया और सीएचसी हरचंदपुर लेकर गए जहां मुझे भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर होने लखनऊ रेफर कर दिया। उपरोक्त ससुराली जनों ने उसके बैग से ₹5000 और दो साड़ी में भी निकाल ली और उसके 7 वर्षीय बेटे को भी मारापीटा और कहा तू भी अपनी मां के साथ जा।
    प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति सास-ससुर समेत ननद व पति के विरूद्ध दहेज प्रथा अधिनियम समेत आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular