Manoj Kumar Yadav
लखनऊ । इण्डस्ट्री लगाने के लिए सरकारी सहायता का लाभ लेने के लिए यशोधरा इण्डस्ट्रीज के निदेशक हिमकर सिंह ने सब रजिस्ट्रार मोहनलालगंज में फर्जी बैंक गारंटी लगा दी।मोहनलालगंज निबंधक कार्यालय लिपिक ने आरोपी के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।
लिपिक अशोक कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि उपनिबंधन कार्यालय मोहनलालगंज में 5 मार्च 2020 को विक्रयपत्र संख्या 5130 पंजीकृत कराया गया। जिसमें देय स्टाम्प के सापेक्ष आद्यौगिक निवेश एंव प्रोत्साहन नीति 2017 के अधीन 11,02,500 की बैंक गारंटी बैंक आफ इंडिया शाखा हजरतगंज की लगाई गई। निबंधन कार्यालय ने उस गारंटी की बैंक से सत्यापन करवाया तो पता चला कि लगाये गये गारंटी के कागज फर्जी हैं।