Monday, December 2, 2024
More
    Homeक्राइमपर्स छीन कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा

    पर्स छीन कर भाग रहे बदमाश को पकड़ा

    Saurabh Singh 

    लखनऊ । मंगलवार को बाईक सवार तीन बदमाशो ने मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली के पास तहसील मीटिंग से वापस जा रहीं दो महिला बीएलओ के पर्स को बदमाशो ने चलती बाइक से छीन कर भाग रहे बदमाशो का एक बीएलओ के पति ने बाइक से पीछा कर एक को दबोचने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। पकडे गये बदमाश से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रहीं है  फरार दो बदमाशों के ठिकाने पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है।

    वही पुलिस ने महिला बीएलओ की तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक गोशाईगंज थाना क्षेत्र के कपेरा मदारपुर गांव की रहने वाली शिक्षा मित्र मिथिलेश कुमारी सरोज व शिक्षा मित्र अर्चना वर्मा की बीएलओ की जिम्मेदारी सौपी गई है। मंगलवार को दोनो तहसील मे आयोजित बैठक मे शामिल होने आई थी।
    बैठक के बाद मिथिलेश के पति रविकान्त के साथ बाईक से दोनो वापस घर जा रहीं थी तभी रास्ते में मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मावत खेड़ा गाँव के पास बाइक सवार तीन बदमाशो ने दोनो शिक्षा मित्र का चलती बाइक से पर्स छीन कर भागने लगे, पर्स छीनकर भाग रहें बदमाशो का बीएलो के पति रविकान्त ने पीछा कर खुजौली के पास बदमाशो की बाईक मे बाईक से टक्कर मार दी जिससे बदमाश बाईक समेत गिर पड़े। और जिसके बाद रवि ने एक बदमाश को दबोच लिया।
    बदमाश के अन्य दो साथी मौके फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। इसी बीच लूट की सूचना पाकर पुलिस भी पहुँच गयीं और बदमाश व बाईक को कब्जे में लेकर थाने ले आई, पूछताछ मे बदमाश ने अपना नाम प्रदीप रावत निवासी छोटी घुसवल, सुशान्त गोल्फ सिटी बताया।
    इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के मुताबिक बीएलओ मिथिलेश की तहरीर पर मुक़दमा दर्ज किया गया है। पकडे गये बदमाश से पूछताछ की जा रहीं है। फरार बदमाशो ठिकानों पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी  कर पकडने का प्रयास किया जा रहा है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular