Thursday, May 1, 2025
More

    चैंपियंस ट्रॉफ़ी : टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, बीसीसीआई ने दिया 58 करोड़ का नकद पुरस्कार

    मुंबई। बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम को 58 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाने घोषणा की है और यह राशि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पुरस्कार राशि से तीन गुना से अधिक है।

    बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए 58 करोड़ के पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा, लगातार आईसीसी खिताब जीतना विशेष है और यह पुरस्कार वैश्विक मंच पर टीम इंडिया के समर्पण और उत्कृष्टता को दर्शता है। उन्होंने कहा कि नकद पुरस्कार पर्दे के पीछे हर किसी की कड़ी मेहनत का सम्मान है। यह आईसीसी अंडर-19 महिला विश्वकप जीत के बाद 2025 में हमारी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है और यह हमारे देश में मौजूद मजबूत क्रिकेट व्यवस्था को दर्शाता है।”

    आईसीसी पहले ही इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी के विजेताओं के लिए लगभग 19.34 करोड़ रुपए और प्रत्येक लीग मैच (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर) में जीत के लिए अतिरिक्त लगभग 29.35 लाख रुपए दिये जाने की घोषणा कर चुका था। कुल पुरस्कार राशि लगभग 5.96 करोड़ रुपए थी, जो 2017 संस्करण की तुलना में 53 प्रतिशत अधिक थी।

    आईसीसी की ओर से उपविजेता न्यूजीलैंड को नौ करोड़ 66 लाख रुपए। सेमीफाइनल में हारने वाली दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमों को लगभग 4.83 करोड़ रुपए मिले। इसके अलावा इस चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली सभी आठ टीमों को एक करोड़ रुपए दिए गए थे।

    बीसीसीआई द्वारा घोषित इस पुरस्कार राशि का वितरण भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों, कोचिंग, सहयोगी स्टाफ और अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति के बीच होगा। उल्लेखनीय है कि भारत ने नौ मार्च को दुबई में खेले गये चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular