जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में फर्जी तरीके से बैक डेट में डिग्री जारी करने के संबंध में जे एस विश्वविद्यालय के चांसलर, रजिस्ट्रार व दलाल को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़े-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने संशोधित कैलेंडर किया जारी, मार्च से सितंबर 2026 तक होंगी 44 भर्ती परीक्षाएं
एटीएस और एसओजी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने पूर्व के दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित सुकेश कुमार, नंदन मिश्रा और अजय भारद्वाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित जे एस विश्वविद्यालय का चांसलर-संचालक सुकेश कुमार जो अपने खिलाफ एसओजी की कार्रवाई का अंदेशा होने पर विदेश भागने की फिराक में था। जिसको दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की आरोपित सुकेश कुमार, अजय भारद्वाज व नन्दन मिश्रा 12 मार्च तक पुलिस रिमांड पर है।
एडीजी सिंह ने बताया कि शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा – 2022 में अनेक अभ्यर्थियों की ओर से अनेक विश्वविद्यालयों से दलालों के मार्फत मिलीभगत कर फर्जी तरीके से बैक डेट में डिग्रियां हासिल कर चयनित होने के सम्बन्ध प्राप्त परिवाद में बाद जांच पड़ताल की गई। जहां जांच में पूर्व में ओपीजेएस विश्वविद्यालय के चांसलर – संचालक व पूर्व रजिस्ट्रार सहित 13 आरोपिताें को गिरफ्तार किया जा चुका है।
यह भी पढ़े- पश्चिमी राजस्थान नहर परियोजना की फिजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने का कार्य शुरू
एसओजी ने कार्रवाई करते हुए जे एस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश के चांसलर – संचालक सुकेश कुमार जो वर्तमान में राजकीय कॉलेज जिला आगरा में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है को गिरफ्तार किया। वहीं जे एस विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नन्दन मिश्रा, दलाल अजय भारद्वाज व अन्य के मार्फत यूनिवर्सिटी की बीपीएड कोर्स की फर्जी तरीके बैक डेट में डिग्रियां जारी की।
आरोपित अजय भारद्वाज ओपीजेएस विश्वविद्यालय से भी हजारों छात्रों को विभिन्न कोर्स की फर्जी तरीके से बैक डेट में डिग्रियां दिलवा चुका है एवं पेपर माफिया भूपेन्द्र सारण के घर से फर्जी डिग्रियां जब्त होने के मामले में भी आरोपित अजय भारद्वाज गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तार दलाल अजय भारद्वाज अपने साथियों के साथ मिलकर एकलव्य ट्राईबल यूनिवर्सिटी (पूर्व सुधासागर विश्वविद्यालय ), डूंगरपुर व अनंत इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मेघालय स्थापित करने जा रहा है।
यह भी पढ़े- महिला को ब्लैकमेल करने वाला फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
पूर्व की भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक माफियाओं ने अयोग्य अभ्यर्थियों के लिये निजी विश्वविद्यालयों से पैसे देकर बडी संख्या में बैक डेट में डिग्रियां उपलब्ध करवाई थी एवं अनुचित तरीके से नौकरियां दिलाने में सहयोग किया था। अनुचित साधनों का प्रयोग कर परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी फॉर्म भरते समय जानबूझकर ऐसे निजी विश्वविद्यालय का नाम उल्लेख करते थे।
यह भी पढ़े- जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत:उपराष्ट्रपति
जहां चयनित होने पर आसानी से पैसे देकर बैक डेट में डिग्री का इन्तजाम किया जा सके या पैसों की बदोलत फर्जी डिग्रियों का सत्यापन करवाया जा सके। इस कार्य के लिये जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद पेपर लीक गैंग के सदस्यों के बीच में कुख्यात था। शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा -2022 की 5 हजार 390 अभ्यर्थियों की विचारित सूची में से 254 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरते समय स्वयं को जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद के छात्र होना उल्लेखित किया था।
जिसमें से 108 अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन के समय विश्वविद्यालय का नाम, रोल नम्बर,भर्ती वर्ष में मिसमैच पाया गया। जिनमें से 29 अभ्यर्थिगण ऐसे है जिन्होने आवेदन के समय जेएस विश्वविद्यालय शिकोहाबाद से भिन्न विश्वविद्यालय का उल्लेख किया था।
यह भी पढ़े-विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश होने पर भारी हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट
जे एस विश्वविद्यालय के चयनित अभ्यर्थियों में से 107 अभ्यर्थियों ने वर्ष 2022 में स्वयं को उतीर्ण होना उल्लेखित किया है। जबकि उक्त विश्वविद्यालय को शिक्षा सत्र के लिये 100 सीटों की ही मान्यता थी। जो व्यवहारिक रूप से सम्भव नही है एवं उक्त सभी 107 अभ्यर्थी राजस्थान राज्य के ही निवासी है। वर्ष 2022 में उतीर्ण समस्त अभ्यर्थी राजस्थान राज्य के होना और समस्त अभ्यर्थी शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा – 2022 की चयन सूची में शामिल होना डिग्रियों के फर्जीवाड़े को इंगित करता है।
शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 के डेटा विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि 2067 अभ्यर्थियों ने अपना शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 का फॉर्म भरते समय जेएस विश्वविद्यालय का विद्यार्थी होना या डिग्री प्राप्त होने का उल्लेख किया था। जो कि इस विश्वविद्यालय के इस कोर्स के लिए स्वीकृत संख्या के कई गुना है।
यह भी पढ़े-राजस्थान में हुक्का बार पूर्णतः प्रतिबंधित- मुख्य सचिव
इस भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी आवेदन के समय बीपीएड कोर्स में शिक्षा सत्र 2020-22 में अध्ययनरत होना उल्लेखित किया है जबकि चयन उपरान्त उसने शिक्षा सत्र 2017-19 की जेएस विश्वविद्यालय से बीपीएड कोर्स की अंकतालिका अपने पति मन्दीप कुमार के माध्यम से दलालों के मार्फत फर्जी तरीके से बैक डेट में हासिल कर पीटीआई की नौकरी पा ली। उसका पति मन्दीप कुमार जो शिक्षा विभाग में यूडीसी के पद पर कार्यरत है जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है।