जयपुर।स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों की समीक्षा के सम्बन्ध में 50 अग्रणी निकायों के साथ निकायों के अधिकारियों की स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया।
प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिये की सिटीजन फीडबैक के लिए निकाय सर्वेक्षण बूथ का स्थान नियत करें और नागरिकों को सिटीजन फीडबैक में भाग लेने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाए। उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाईडलाइन के अनुसार समस्त बिन्दुओं की स्वच्छता, सौन्दर्यकरण और साइन बोर्ड समेत अन्य व्यवस्था फील्ड अस्सेस्मेंट से पूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा की महिला स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहन देने के लिए सद्भावना केंद्रों के संचालन के साथ समूहों को बैग और फोल्डर बनाने के लिए स्थानीय तकनिकी संस्था से नए डिज़ाइन की ट्रेनिंग दिलवाई जाए। इसके साथ ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था एवं संचालन के लिए महिला स्वयं सहायता समूह को जोड़ा जाए।
बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक इंद्रजीत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन(शहरी) निदेशक श्वेता चौहान, मुख्य अभिंयता (SBMU) प्रदीप गर्ग एवं निदेशालय के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। 240 नगरीय निकायों के आयुक्त एवं अधिशाषी अधिकारियों इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े।