kamlesh verma
लखनऊ।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय तरौना एवं रुसेना में महिला दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समुदाय से आई हुई महिलाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बच्चों द्वारा महिला शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नृत्य संगीत, फैशन शो एवं प्रेरणादायक विचारों को साझा किया गया। इसके साथ ही समुदाय से आई हुई महिलाओं एवं पूर्व में इन्ही विद्यालयों से पढ़ी हुई बालिकाओं द्वारा अपने विचारों को साझा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शगुफ्ता द्वारा बच्चों को प्रेरणादायक कहानी सुनाई गई जो कि महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव को दर्शा रही थी। इस कार्यक्रम में रूम टू रीड के प्रतिनिधि के रूप में मुकेश सैनी द्वारा महिला दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर अपने विचार को साझा किया गया। साथ ही महिलाओं द्वारा विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए अपनी प्रतिभा को किस तरह निखारते हुए अपना लोहा मनवाया इसको साझा किया गया।
मुकेश सैनी ने अपने संबोधन में अपने घर से ही लड़का और लड़की में भेदभाव न करने को कहा जिससे महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को दूर किया जा सके जिसकी शुरूआत घर से ही करनी है। इस अवसर पर शिक्षिका नीतू, आबिदा, प्रतिभा, प्रतिमा,मधु, प्रमिलता, राधिका, रुचि एवं समुदाय के बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।