ऐसा बनाएं कि तीर्थ यात्री बोलें हमने प्रयागराज जैसा नगर नहीं देखा : मेयर
कार्यक्रम में महापौर उमेश गणेश केसरवानी ने प्रदेश के सभी जिलों से संसाधन उपलब्ध के लिए मंत्री जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने नगर आयुक्त के साथ ही पूरी नगर निगम टीम की भी सराहना की। मेयर ने कहा कि, हम स्वच्छता के प्रति संकल्पित हैं और इसके लिए कर्मचारी व अधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं। प्रयागराज को स्वच्छता के सर्वोत्तम शिखर पर ले जाना है।
उन्होंने नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता महाकुंभ (वृहद स्वच्छता अभियान) में माननीय मंत्री जी और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही मंत्री जी को शिवालय पार्क बनवाने एवं अन्य नगर विकास कार्य के समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।
महापौर गणेश केसरवानी ने जनता से अपील की कि, जन स्वच्छता महाकुंभ जन आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिसा लें। अपना योगदान दें ताकि पूरे विश्व से आने वाले तीर्थयात्री, पर्यटक यह कह सकें कि जैसा प्रयागराज है, वैसा नगर पूरे भारत में नहीं देखा। कार्यक्रम में शहर उत्तरी से विधायक हर्ष वाजपेयी, फूलपुर विधायक दीपक पटेल, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग सहित तमाम पार्षद, गणमान्य लोग मौजूद थे।