Sunday, February 16, 2025
More

    7 दिनों तक चलाएंगे स्वच्छता महाकुंभ अभियान : मंत्री एके शर्मा

    • शहरी एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने किया 7 दिवसीय स्वच्छता महाकुंभ में सहभागिता का आह्वान
    महाकुम्भ नगर  । शहरी एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा कि नगर की साफ-सफाई करना बहुत बड़ा काम होता है। अंतिम दिनों की सफाई सबसे महत्वपूर्ण होती है। नगर निगम अब शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में जुटा हुआ है। इसके लिए प्रदेश के सभी नगर निगमों से मशीनें और मैन पावर बुलाए गए हैं। अब इन सभी का उपयोग कर आने वाले 10 दिनों में ऐसी सफाई की जाए कि यह दुनिया के सुंदरतम और भव्यतम नगरों में दिखाई दे। सफाई करना हम सबका कर्तव्य है, इसलिए मैं आपसे 7 दिवसीय स्वच्छता महाकुंभ (जन जागृति) के कार्यक्रम में सहभागी होने का आह्वान करता हूं।

    ऐसा बनाएं कि तीर्थ यात्री बोलें हमने प्रयागराज जैसा नगर नहीं देखा : मेयर

    कार्यक्रम में महापौर उमेश गणेश केसरवानी ने प्रदेश के सभी जिलों से संसाधन उपलब्ध के लिए मंत्री जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने नगर आयुक्त के साथ ही पूरी नगर निगम टीम की भी सराहना की। मेयर ने कहा कि, हम स्वच्छता के प्रति संकल्पित हैं और इसके लिए कर्मचारी व अधिकारी दिन-रात एक किए हुए हैं। प्रयागराज को स्वच्छता के सर्वोत्तम शिखर पर ले जाना है।

    उन्होंने नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता महाकुंभ (वृहद स्वच्छता अभियान) में माननीय मंत्री जी और कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही मंत्री जी को शिवालय पार्क बनवाने एवं अन्य नगर विकास कार्य के समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।

    महापौर गणेश केसरवानी ने जनता से अपील की कि, जन स्वच्छता महाकुंभ जन आंदोलन में बढ़-चढ़ कर हिसा लें। अपना योगदान दें ताकि पूरे विश्व से आने वाले तीर्थयात्री, पर्यटक यह कह सकें कि जैसा प्रयागराज है, वैसा नगर पूरे भारत में नहीं देखा। कार्यक्रम में शहर उत्तरी से विधायक हर्ष वाजपेयी, फूलपुर विधायक दीपक पटेल, नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग सहित तमाम पार्षद, गणमान्य लोग मौजूद थे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular