Saturday, September 14, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश व हनुमानगढ़ी में...

    सीएम योगी ने रामलला के श्रीचरणों में झुकाया शीश व हनुमानगढ़ी में भी लगाई हाजिरी

    अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। यहां महापौर, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों व भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। सीएम योगी सुबह सबसे पहले रामकथा पार्क पहुंचे। य़हां से सीएम योगी सीधे रामसेवकपुरम में नव स्थापित श्री रामनाथस्वामी मंदिर में आयोजित भव्य महाकुंभाभिषेकम् व प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुए। उसके बाद कारसेवकपुरम में ‘भारतात्मा अशोक जी सिंघल वेद पुरस्कार-2024’ का वितरण समारोह भाग उन्होंने भाग लिया।

    सीएम योगी अयोध्या दौरे पर, बोले -रामस्वामी के कार्यशाला में विराजमान होना अत्यंत आनंद का क्षण

    आमजन का अभिवादन किया स्वीकार
    कारसेवकपुरम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद योगी सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां संकटमोचन हनुमान के दरबार में हाजिरी लगाई। सीएम ने यहां दर्शन-पूजन के उपरांत आमजन का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद सीएम योगी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे और रामलला के चरणों में शीश झुकाया। मुख्यमंत्री ने यहां विधिवत दर्शन-पूजन भी किया।

    सीएम योगी बोले – दुनिया आज शांति, सुरक्षा और सौहार्द्र के लिए भारत की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है

    उल्लेखनीय है कि योगी के गुरुवार को हुए दौरे से पूर्व 6 अगस्त को भी अयोध्या में उपस्थित रहे। इस दौरान भी उन्होंने श्रीरामलला व संकटमोचन हनुमान के चरणों में हाजिरी लगाई थी। इसके साथ ही, 6 अगस्त को उन्होंने अयोध्या में चले रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular