महाकुम्भ नगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज का दौरा कर आगामी महाकुम्भ की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धर्मध्वजा को प्रणाम कर 13 अखाड़ों के संतों से मुलाकात की और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किए गए इंतजामों का जायजा लिया।
सीएम योगी का संतों ने वैदिक मंत्रोच्चारण, पुष्प वर्षा और भगवा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने खाक चौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के शिविरों का दौरा किया और संतों से व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 9, 2025
सीएम ने सेक्टर 23 में स्थित जजेज कालोनी का भी निरीक्षण किया और महाकुम्भ में आने वाले न्यायाधीशों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद, उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर महाकुम्भ के आयोजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुम्भ की दिव्यता और भव्यता को बनाए रखने और संतों की सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने के लिए मेला प्रशासन को निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 के लिए डिजिटल मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया