Wednesday, October 22, 2025
More

    महाकुंभ 2025 के लिए स्वच्छता और सुरक्षा को पुख्ता करेंगे सीएम योगी

    प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को भव्य और दिव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज का दौरा करेंगे और यहां चल रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे महाकुंभ के लिए 238 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।

    इन परियोजनाओं में स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर किए गए कार्यों के साथ-साथ नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी शामिल है।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छता और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए महाकुंभ क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रहे हैं। वे 14 करोड़ रुपए की लागत से स्वच्छता परियोजनाओं और सफाई उपकरणों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें टिपर, कॉम्पैक्टर और अन्य स्वच्छता उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा, वे 173 करोड़ रुपए की लागत से फायर, जल पुलिस, रेडियो और यातायात के उपकरणों का भी अनावरण करेंगे।

    मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के स्वच्छता कार्यों में जुटे स्वच्छाग्रहियों और सफाईकर्मियों के लिए भी कई योजनाओं की घोषणा की। वे करीब 20 हजार स्वच्छाग्रहियों को यूनिफॉर्म किट और नाविकों को लाइफ जैकेट प्रदान करेंगे। साथ ही, स्वच्छ कुम्भ कोष के तहत 15 हजार से अधिक कर्मियों को बीमा प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का भी निरीक्षण करेंगे, जिनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कार्यक्रम, नागवासुकि मंदिर का दौरा, दशाश्वमेध घाट, गंगा रिवर फ्रंट, गंगा नदी में हो रहे ड्रेजिंग कार्य और पांटून पुलों का निरीक्षण शामिल है।

    इसके अलावा, मुख्यमंत्री गूगल के साथ हुए करार के तहत महाकुंभ के अस्थायी शहर को गूगल मैप में शामिल करने के लिए एमओयू का हस्तांतरण करेंगे, जिससे श्रद्धालु महाकुंभ क्षेत्र में प्रमुख धार्मिक स्थलों और घाटों तक पहुंचने में गूगल मैप का उपयोग कर सकेंगे।

    महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए किए गए प्रयासों पर जोर दिया है, जिससे यह आयोजन और भी भव्य और दिव्य बने।

    Raghuveer Sharma
    Raghuveer Sharmahttps://www.morningpoint.in/
    Raghuveer Sharma 6 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं। जहां उन्होंने मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, डिजिटल क्रिएटर, कंटेंट राइटिंग समेत कई सेक्शन में काम किया। उन्हें राजनीति, क्राइम, मनोरंजन, खेल और नौकरी से जुड़ी खबरों में रुचि हैं।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular