लखनऊ । अब्दुल रहमान की हैट्रिक की बदौलत स्पोर्ट्स कॉलेज ने प्रथम स्व. विजय मित्र द्विवदी (चकई दादा) सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुकाबले में विजय मित्र द्विवेदी एकादश को 4-0 से हराया। जमन लाल शर्मा एकादश और मो. शाहिद एकादश के बीच खेला गया मुकाबला बिना गोल के ही खत्म हो गया। किसी भी टीम को गोल दागने में सफलता नहीं मिली।
चंद्र भान गुप्त खेल मैदान पर प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलंपियन दानिश मुज्तबा ने किया। इस अवसर पर ओलंपियन सुजीत कुमार के साथ ही अन्य हॉकी खिलाड़ी इमरान उल हक, राकेश टंडन, मुकुल लाल शाह और खुर्शीद अहमद मौजूद रहे।
स्पोर्ट्स कॉलेज और विजय मित्र द्विवेदी एकादश के बीच खेले गये मैच में दोनों टीमों ने शुरुआत से आक्रामक रुख अपना लिया। स्पोर्ट्स कॉलेज को पहली सफलता मिली। पहले क्वार्टर में अब्दुल रहमान ने 9वें मिनट में विजय मित्र एकादश की रक्षापंक्ति को भेद कर शानदार फील्ड गोल किया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। वहीं विजय मित्र के खिलाड़ी अपने खेल पर नियंत्रण खो बैठे।
दूसरे क्वार्टर में किसी टीम को गोल दागने में सफलता नहीं मिली। तीसरे क्वार्टर में एक बार फिर से अब्दुल रहमान ने विरोधी टीम के डिफेंस को ध्वस्त कर गोल किया। तीसरा क्वार्टर फिर गोल विहीन ही खत्म हो गया।
चौथे क्वार्टर में एक बार फिर अब्दुल रहमान ने 40वें मिनट में विजय मित्र की रक्षा पंक्ति को चकमा देकर गोल किया और टीम को 3-0 की बढ़त दिलाने के साथ ही अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। 41वें मिनट में स्पोर्ट्स कॉलेज के दिव्यांशु ने फील्ड गोल किया और टीम को 4-0 से जीत दिला दी।
आज के मुकाबले में केडी सिंह बाबू और जमन लाल शर्मा के बीच खेला जायेगा। विजय मित्र द्विवेदी एकादश बनाम रविंद्र पाल एकादश का मुकाबला खेला जायेगा ।