Sunday, March 16, 2025
More

    31 मार्च से पहले लक्ष्य के अनुरुप पूरा करें काम : डा. रोशन जैकब

    लखनऊ। जमीनी हकीकत पर रूचि लेकर कार्य करें, लक्ष्य को बढ़ाये, अधूरे निर्माण कार्यों में तेजी लाने के मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने दिए निर्देश । उन्होंने विकास कार्यों के समस्त विभागों से जुड़ी योजनाओं के प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की।मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने कई विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त डा. रोशन जैकब ने 31 मार्च से पूर्व लक्ष्य के अनुरूप काम करने के निर्देश दिये।

    उन्होंने अमृत योजना सीवर की समीक्षा में लखनऊ की सन्तोषजनक प्रगति न होने पर सम्बन्धित अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से ये भी कहा कि बिना विलम्ब किये प्राथमिकता किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान किया जाये।

    इसके साथ ही नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, सिल्ट सफाई के काम की जानकारी लेते हुए आगामी बरसात से पहले नहरों की सफाई करने की ताकीद के साथ जनपद उन्नाव में सिल्ट सफाई के कार्य में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों से तत्काल सिल्ट सफाई कराने तथा नहरों के रूटों का रिव्यू कराने के निर्देश दिये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular