Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मोहनलालगंज विधानसभा में कांग्रेस की प्रत्याशी ममता चौधरी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। उन्होंने शनिवार को कई गांवों में घूमकर जनसंपर्क किया । कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे । ममता चौधरी लखनऊ में मालवीय नगर वार्ड से तीन बार से लगातार पार्षद भी है।
मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ममता चौधरी ने शनिवार को सलेमपुर,गंगागंज, सहित दर्जन भर गांवों में पहुचकर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर लोगों से अपने लिए वोट मांगी । जनसंपर्क के दौरान ममता चौधरी ने कहा कि पूर्व में रही सरकारों ने इस विधानसभा में कोई ध्यान ही नही दिया । उन्होंने कहा मोहनलालगंज में जो भी विकास हुआ था कांग्रेस के समय हुआ था इंदिरा नहर कांग्रेस की देन है ।
जिससे आज भी किसानों का भरण पोषण हो रहा । उसके बाद यहां कोई विकास नही हुआ ,यदि जनता मुझे मौका देती है तो महिला डिग्री कॉलेज , नगराम से गंगागंज सड़क व अन्य सड़क सुधार कार्य, गरीबों के बेटियों की शादी के लिए सामुदायिक केंद्र, बारात घर, स्वच्छ पानी की व्यवस्था के लिए हर गाँव मे समरसेबल की ज़्यादा से ज़्यादा व्यवस्था करवाना । पिछले पांच साल में गांवों में विकास की किरण नहीं पहुंची है।
भाजपा ने सिर्फ महंगाई और बेरोजगारी को बढ़ाने का काम किया है। बेरोजगारी से प्रदेश के युवा बेहाल हैं। युवा सरकार से रोजगार मांगते हैं तो उन्हें पुलिस की लाठियां खानी पड़ती हैं। इस मौके पर नदीम, संतोष वर्मा, राजेश रावत, राजकुमार वर्मा, इद्रीश, लता, मालती,ज़ाकिर, सुष्मा, मो. फारूख, अकील सहित कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।