सिद्धार्थ जैन
जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद भवन में भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का मामला अभी भी सुलझा नहीं हैं। कांग्रेस लगातार इस बयान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह का विरोध जताकर प्रदर्शन कर रही है।
निम्बाहेड़ा
कांग्रेस की अमित शाह को पद से बर्खास्त करने और पूरे देश से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग है। राज्य में विभिन्न स्थानों पर आज कांग्रेस पार्टी ने पैदल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। निम्बाहेड़ा में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों द्वारा शहर के अंबेडकर सर्किल पर विरोध प्रदर्शन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया।
मकराना
मकराना में विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मकराना शहर के बायपास तिराहा तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
भीलवाड़ा
भीलवाड़ा में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गयी। प्रेसवार्ता को विधायक विकास चौधरी और जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने सम्बोधित किया। उन्होंने गृहमंत्री द्वारा कहे गए शब्दों की निंदा की।
जोधपुर
इसी कड़ी में जोधपुर में जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी उत्तर और दक्षिण की ओर से शहर में पैदल मार्च निकाल कर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर कमेटी ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की।