Tuesday, December 10, 2024
More

    कांग्रेस सरकार बनते ही मिलेगी छत्राओं को स्मार्ट फोन व स्कूटी-इन्दल रावत

    kamlesh verma

    लखनऊ। 168 मलिहाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत ने अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओ के साथ क्षेत्र के मलहा,हसनखेड़ा, कटौली, जेहटा,ककराबाद,बंसीगढ़ी, गोपरामऊ,बीघापुर,कुशभरी, पतौना सहित दर्जनों गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाकर वोटरों से जीत का आशीर्वाद मांगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व विधायक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की नाकामी के चलते लगातार बढ़ती मंहगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी से परेशान होकर अब जनता ने मन बना लिया है कि इस बार कांग्रेस को वोट देकर यूपी में सरकार बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही पार्टी ने जो उन्नति पत्र जारी है उसमें किसानों का क़र्ज़ माफ़ व बिजली बिल हाफ़, कोरोना काल का बकाया साफ़ होगा।
    किसानों को गन्ने का दाम चार सौ रुपये प्रति कुंटल, गेहूं व धान पच्चीस सौ रुपये प्रति कुंटल के दाम से खरीदा जाएगा। छत्राओं को स्मार्ट फ़ोन और स्कूटी दी जाएगी। हर वर्ष तीन गैस सिलेंडर मुफ़्त व महिलाओं को मुफ़्त बस यात्रा के साथ आशा व आंगनबाड़ी बहनों को दस हजार रुपए व रसोईया का मानदेय पांच हजार रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जाएगा और विधवा व वृद्धा पेंशन पांच सौ से बढ़ाकर एक हजार रुपये की जाएगी।
    क्षेत्र की जनता ने कांग्रेस के उन्नति पत्र की सराहना करते हुए इन्दल कुमार रावत को वोट देकर विधायक बनाने का आशीर्वाद हर जगह मिल रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular