माल, लखनऊ। कांग्रेस महासचिव तथा उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के निर्देश पर पार्टी द्वारा शुरू किए गए हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का संदेश, केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की विफलताओं के विषय में लोगों से विस्तार से चर्चा की।
पूर्व विधायक कांग्रेस नेता इंदल कुमार रावत की अगुवाई में ब्लाक कांग्रेस पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने माल के मडवाना न्याय पंचायत स्थित सैदापुर में पम्पलेट बांट कर लोगों को सरकार की विफलताओं तथा राहुल गांधी के सन्देश से अवगत कराया।
उक्त अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष हबीबुर्रहमान सिद्दीकी, सुरेन्द्र मिश्र, जिला महासचिव आचार्य रज्जन रावत,रमेश रावत,न्याय पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इसहाक, शिवकुमार दीक्षित,विजय द्विवेदी,अनूप कश्यप सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।