Monday, December 2, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशआलमबाग बैरक में आरक्षी की हालत बिगडी, इलाज के दौरान मौत

    आलमबाग बैरक में आरक्षी की हालत बिगडी, इलाज के दौरान मौत

      आलमबाग। आलमबाग कोतवाली में  तैनात आरक्षी की सोमवार रात अचानक से बैरक में हालत बिगड़ गई और उसे  बैरिक में मौजूद सिपाहियों ने इलाज के लिए एक नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया जहाँ से चिकित्सकों ने उसे ट्रामा के लिए रेफर कर दिया।  वही  इलाज के दौरान आरक्षी की मौत हो गई । जिसकी जानकारी मृतक के साथियों ने अपने आलाधिकारी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
    आलमबाग कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार यादव ने बताया कि मूलरूप से जनपद अयोध्या थाना पूरा कलंदर अमित कुमार पुत्र गुरु प्रसाद यूपी पुलिस में 2018 बैच का आरक्षी था और वर्तमान में आलमबाग थाना पर उसकी तैनाती थी। बैरक में सोमवार रात अचानक उसकी तबियत ख़राब होने पर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भेजा गया था जहां हालत ज्यादे ख़राब देख चिकित्सकों ने उसे ट्रामा के लिए रेफर कर दिया।
    जहाँ ट्रामा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पूलिस के मुताबिक मृतक कि विवाह बीते डेढ वर्ष पूर्व हुआ था  मृतक बहनों में सबसे छोटा था और मृतक के परिवार में पत्नी समेत मां व पांच बहने थी जबकि मृतक की एक बहन की मृत्यु हो चुकी है और बाकी तीन अन्य बहने विवाहित हैं और मृतक की छोटी बहन का विवाह मई माह में होना था । मृतक आरक्षी के शव को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जो मृतक के शव को उसके पैतृक निवास लेकर गए हैं ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular