मोहनलालगंज। सोमवार को कस्बा मोहनलालगंज में शिवाला गली स्थित शीतला माता मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया।यूपीसीएलडीऍफ़ चेयरमैन वीरेंद्र तिवारी ने भंडारे की शुरुआत की।

आयोजक मोहनलालगंज तहसील बार के पूर्व महामंत्री ललित मिश्रा ने बताया हर वर्ष की तरह इस बार भी सोमवार की सुबह शीतला माता व अन्नपूर्णा माता का श्रंगार पंडित श्रवण मिश्रा द्वारा कर पूजन के बाद कन्या भोज कराया गया। भंडारे की शुरूआत करने के लिए पहुंचे यूपीसीएलडीऍफ़ चेयरमैन वीरेन्द्र तिवारी का अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया।इसके बाद श्री तिवारी ने माता के दरबार में माथा टेक कर भंडारे का प्रसाद वितरण कर स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर कस्बा सहित दूरदराज से आई महिलाओ ने मंदिर परिसर में भजन कीतर्न कर माता का गुणगान किया।सोमवार सुबह शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा, इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज ओम प्रकाश शुक्ला, पत्रकार एसोसिएशन मोहनलालगंज अध्यक्ष अशोक तिवारी, वरिष्ठ बसपा नेता बागेश्वर द्विवेदी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पाण्डेय सत्यम, वीरू सक्सेना, गुड्डू द्विवेदी, उदभव मिश्रा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।