लखनऊ । सीएसडी सहारा क्रिकेट अकादमी ने उत्तर प्रदेश की व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को सम्मानित किया। 15 से 19 मार्च 2024 के बीच चाचाचंद पटेल विश्वविद्यालय, विसनगर में राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम महाराष्ट्र की टीम को फाईनल मैच में हराकर विजेता बनी।
जिसमें देश के विभिन्न 8 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। दिनांक 21 मार्च 2024 को सीएसडी0 सहारा क्रिकेट अकादमी, गोमतीनगर, लखनऊ में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ज्ञानेन्द्र पाण्डेय (मुख्य अतिथि) के साथ सेलेक्टर एवं पूर्व रणजी खिलाड़ी, आसिफ जफर की उपस्थिति में विजेता टीम को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सी0एस0डी0 सहारा क्रिकेट अकादमी की फाउण्डर डायेरेक्टर, कुमकुम राय चैधरी जी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल अल्वी जी नें समस्त खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये अपनी हार्दिक शुभकामनायें पे्रषित कीं। ललित पाठक, रूद्रेष सिंह, रिंकू शुक्ला, हबलाल, मुन्ना यादव, पंकज कुमार शुक्ला, मो0 आदिल, आफताब अहमद, अनिल रावल, इलियास एवं सौरभ त्यागी विजेता टीम का हिस्सा रहें।