Sunday, February 16, 2025
More

    डेयरडेविल्स बने अवधपुरम प्रीमियर लीग के चैंपियन

    लखनऊ। ‘मैन ऑफ़ द मैच’ मोहम्मद शमीम के तूफानी अर्धशतक की बदौलत नगवामऊ डेयरडेविल्स ने अब्बास नगर सुपर जायंट्स को सात विकेट से हराकर अवधपुरम प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया।लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में डेयरडेविल्स ने आठ गेंदे शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

    डेयरडेविल्स ने शुरुआत से ही सुपर जायंट्स पर दबदबा बनाए रखा लेकिन बाद में अतीक और कयाम की तेजतर्रार पारियों की बदौलत सुपर जायंट्स ने 90 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मोहम्मद शमीम (26 गेंद में 50 रन) की अगुवाई में डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।शमीम को मैच जिताऊ पारी के लिये ‘मैन ऑफ द फाइनल’ का पुरस्कार दिया गया। वहीं, टूर्नामेंट में बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन करने वाले डेयरडेविल्स के कप्तान अब्दुल हसीब को ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। सुपर जायंट्स के मेहसान अली को ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ और डिपो ग्लैडिएटर्स के ऑलराउंडर मुजीब को’ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ का पुरस्कार दिया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मसाला कंपनी के स्वामी राजेश अग्रहरि, अति विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर सरनजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि एडब्ल्यूपीएल कंपनी के टॉप लीडर अमित कुमार, सुमित गुप्ता और मोहम्मद इरफान, अवधपुरम वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश तिवारी, अवधपुरम प्रीमियर लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष आरिफ अली सिद्दीकी, उपाध्यक्ष योगेंद्र देव पांडे और सचिव सूरज तिवारी ने पुरस्कार वितरित किये।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular