Wednesday, December 11, 2024
More

    Hajj journey करने की आनलाइन आवेदन करने की तिथि 31 मार्च तक बढ़ेगी

    Hajj हाउस में उड़ानों के समय Hajj यात्रियों के लिए व्यवस्था-धर्मपाल सिंह

    लखनऊ। प्रदेश सरकार Hajj यात्रा को लेकर सुविधायो को और बेहतर बनाने  का काम कर रही है। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने उच्च स्तरीय बैठक में कई  निर्देश जारी किए। बैठक में में समस्त प्रबंधकीय व्यवस्थायें निर्धारित समय में पूर्ण की जाये और कई हज आवेदकों द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने के अनुरोध के दृष्टिगत हज-2023 हेतु आनलाइन आवेदन करने की तिथि 20 मार्च से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च तक करने हेतु अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया इसके साथ ही प्रदेश के समस्त ज़िलों के हज यात्रियों के लिए कोविड-19 टीकाकरण व आरटीपीसीआर कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये।

    सऊदी रियाल क्रय करने हेतु बैंक का काउण्टर भी स्थापित कराया जाये

    श्री धर्मपाल ने कहा कि हज यात्रियों को हज हाउस में सऊदी रियाल क्रय करने हेतु सरकारी बैंक का काउण्टर भी स्थापित कराया जाये। हज हाउस में उड़ानों के समय गर्मी रहने के दृष्टिगत एयरकंडीशन, बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं  अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने मदरसा शिक्षा के लिए मदरसों के अध्यापकों को एनसीआरटी पाठयक्रम के प्रशिक्षण दिये जाने, मदरसों का समय 01 अप्रैल, 2023 से प्रातः 08ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक करने के निर्देश दिये।

    अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास हेतु भारत सरकार से समन्वय स्थापित किया जाये बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज विभाग की अपर मुख्य सचिव, मोनिका एस0 गर्ग, विशेष सचिव आनन्द, विशेष सचिव अनिल कुमार, अल्पसंख्यक विभाग की निदेशक जेरीभा मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन तथा हज समिति के श्री जावेद भी उक्त बैठक में उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular