मीरपुर । उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लेकर बांग्लादेश को गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 227 रन पर आउट कर दिया जिसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन मोमिनुल हक को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। मोमिनुल ने 157 गेंदों पर 84 रन बनाए जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल है।
That'll be Tea on Day 1 of the 2nd Test.
Bangladesh lose three wickets in the second session.
Scorecard – https://t.co/XZOGpeuLsj #BANvIND pic.twitter.com/eFF7ux3CUz
— BCCI (@BCCI) December 22, 2022
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश ने 25 रन देकर चार, अश्विन ने 71 रन देकर चार और 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने 50 रन देकर दो विकेट लिए। बांग्लादेश ने अपने आखिरी पांच विकेट 14 रन के अंदर गंवाए। भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का क्रीज पर संघर्ष जारी रहा। उन्हें दो अवसरों पर डीआरएस के कारण जीवनदान मिला।
पहली बार बांग्लादेश ने विकेट के पीछे कैच के लिए विश्वसनीय अपील पर तीसरे अंपायर की मदद ली जबकि दूसरी बार शाकिब अल हसन की गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दे दिया था लेकिन इस बार भी भाज्ञ राहुल के साथ रहा। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय राहुल 30 गेंदों पर तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शुभमन गिल ने 20 गेंदों पर नाबाद 14 रन बनाए हैं जिसमें एक चौका और शाकिब की गेंद पर उनके सिर के ऊपर से लगाया गया छक्का शामिल है। भारत अभी बांग्लादेश से 208 रन पीछे है।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर के बांग्लादेश के बल्लेबाजों को लंबी साझेदारी नहीं निभाने दी। बांग्लादेश ने पहले सत्र में दो विकेट खोकर 82 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में उसने तीन विकेट खोए और इस बीच 102 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2010 में सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने दो मैचों के बीच 118 मैच में बाहर रहने का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।
A successful review by #TeamIndia as @y_umesh picks up his third wicket of the innings.
Nurul Hasan is out LBW!
Live – https://t.co/XZOGpeuLsj #BANvIND pic.twitter.com/pQ8T69KSBL
— BCCI (@BCCI) December 22, 2022
उनादकट ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा और पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले जाकिर हसन (15) का विकेट लिया। उन्होंने दूसरे सत्र में भी प्रभावशाली प्रदर्शन करके मुशफिकुर रहीम (26) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारतीय कप्तान राहुल ने मोहम्मद सिराज और उमेश से गेंदबाजी की शुरुआत कराई और नौवें ओवर में पहले बदलाव के रूप में उनादकट को गेंद सौंपी। इस तेज गेंदबाज ने बादल छाए रहने का पूरा फायदा उठाया तथा शंटो और जाकिर दोनों को अपनी अंदर आती गेंदों से परेशान किया।
उनादकट ने आखिर में 14वें ओवर की अतिरिक्त उछाल लेती हुई पांचवीं गेंद पर जाकिर को चकमा दिया। बल्लेबाज ने कट करने के प्रयास में प्वाइंट पर खड़े राहुल को आसान कैच दिया। अश्विन ने अगले ओवर में नजमुल हुसैन शंटो को पगबाधा आउट किया जिन्होंने आगे पिच की गई गेंद पर शॉट नहीं खेलने का फैसला किया था। बांग्लादेश की दूसरे सत्र में शुरुआत अच्छी नहीं रही तथा कप्तान शाकिब (16) लंच के बाद पहली गेंद पर ही आउट हो गए। उन्होंने उमेश यादव की गेंद पर मिड आॅफ पर खड़े चेतेश्वर पुजारा को आसान कैच दिया।
रहीम ने इसके बाद मोमिनुल के साथ अगले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की। उनादकट ने रहीम को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। यह अच्छी लेंथ वाली गेंद थी जो रहीम के बल्ले को चूमती हुई विकेटकीपर ज्षभ पंत के हाथों में समा गई। लिटन दास (25) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा दो चौके और एक छक्का लगाया लेकिन अश्विन की फुल लेंथ गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में उन्होंने राहुल को कैच थमा दिया।
Stumps on day one 🏏
A good day for the visitors!#WTC23 | #BANvIND | 📝: https://t.co/lyiPy1msJi pic.twitter.com/J2jCSFCXyu
— ICC (@ICC) December 22, 2022
उमेश ने तीसरे सत्र में कहर बरपाया तथा पहले मेहदी हसन मिराज (15) को ढीला शॉट खेलने के लिए मजबूर किया और फिर नुरूल हसन (छह) को पगबाधा आउट किया जिसके लिए भारतीय टीम को डीआरएस का सहारा लेना पड़ा था। मोमिनुल की शानदार पारी का अंत अश्विन ने किया। बांग्लादेश की टीम में वापसी करने वाला यह बल्लेबाज अश्विन की कैरम बॉल को छोड़ना चाहता था लेकिन उन्होंने निर्णय लेने में देरी की और गेंद उनके ग्लब्स को चूमकर विकेटकीपर पंत के पास पहुंच गई। अश्विन ने एक गेंद बाद खालिद अहमद को आउट करके बांग्लादेश की पारी का अंत किया।