लखनऊ। कार्यक्रम का प्रारंभ कल्पना वार्ष्णेय की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि डॉक्टर रूबी राज सिन्हा के स्वागत के साथ साथ हुआ, सह सचिव उपमा दीक्षित ने चंदन वंदन किया व संस्था की सेवाभावी शिक्षिका रीना रॉय ने बैच लगा कर अभिनन्दन किया।
सचिव ममता गुप्ता ने अतिथि परिचय देकर कार्यक्रम को गति प्रदान की।संस्कार केंद्र के बच्चों आर्यन ,शिवांकी , परी,सोनल और शुभी ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी।इस अवसर पर आकांक्षा दीक्षित और विनय मिश्र जी को संस्था के लिए किए गए सेवाकार्य हेतु समंदर के मोती उपाधी से सम्मानित किया गया।वार्षिकोत्सव के सभी प्रतिभागियों को भी इसी अवसर पर पुरस्कृत किया गया।संस्था कार्यकारणी के सभी सदस्यों को दीपावली उपहार वरिष्ठ संरक्षक राजीव वार्ष्णेय व संस्थाअध्यक्ष द्वारा प्रदान किये गए।
अतिथि रूबी राज सिन्हा ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पढ़ने, अपनी सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया।संस्था उपाध्यक्ष सविता जी व उपमा जी ने अतिथि को स्मृति चिन्ह व अध्यक्ष कल्पना व सचिव ममता गुप्ता द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया। सभी बच्चों ने अतिथि को अपने हाथ से बने ग्रीटिंग कार्ड व दीप प्रदान किये।
बेटियों द्वारा खूबसूरत रंगोली उकेर कर बच्चों द्वारा सजाए गए दीपों को संध्या बेला में प्रज्ज्वलित कर सभी ने उल्लास प्रकट किया।
उपमा जी द्वारा सभी का धन्यवाद आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम समापन पर सभी बच्चों को खील खिलोने,1 बर्तन, मोमबत्ती पैकेट,चाकलेट,फ्रूटी संस्था की द्वारा दिये गए।सविता राजीव वार्ष्णेय ने आज हीअपनी पोती के विदेश से पहली बार लखनऊ आने की खुशी में सभी को समोसे व बिस्किट अल्पहार स्वरूप खिलाये।