Rajpratap Singh
लखनऊ।बीकेटी कस्बे में कैंसर बीमारी पर विजय हासिल करने वाले दीपक गुप्ता “दीपू” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हैं और जब-जब योगी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते हैं तब-तब वह अपनी टी स्टॉल फ्री कर देते हैं और लोगों को चाय पिलाते हैं।
दीपू गुप्ता ने बताया कि वह अपने परिवार को चलाने के लिए पिछले 20 साल से ‘दीपू टी स्टॉल’ संचालित करते आ रहे हैं।वहीं इस बार भी गुरुवार को योगी आदित्यनाथ की जीत पर सुबह से देर शाम तक सभी को फ्री में चाय पिलाते रहे।