Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मोहनलालगंज के काशीश्वर इंटर कॉलेज खेल मैदान पर बुधवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में सामने बैठी जनता से कहा कि आप मोदी जी को जानते हैं मोदी जी कमाल के प्रधानमंत्री हैं आज जब भारत विदेश की मंचों पर कोई बात कहता है तो दुनिया के देश भारत की बात कान लगाकर सुनते हैं, ऐसा मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने पर ही संभव हो सका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज सरकारी पैसा सीधे जनता के हाथों में जा रहा है लक्ष्मी जी ना तो साइकिल पर सवार होकर आती हैं और ना हाथी पर बैठकर आती हैं, लक्ष्मी जी तो कमल के फूल पर बैठकर आती हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अब प्रदेश में कट्टे नहीं, ब्रह्मोस मिसाइल बनेगी जिससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा और देश की सुरक्षा भी होगी। हम भारतवासी नाग पंचमी का पर्व भी मनाते हैं उस दिन सबको गाय का दूध पिलाते हैं और उसकी दीर्घायु की कामना करते हैं लेकिन जब वह काटता है तो उसे मारने में भी संकोच नहीं करते हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को ना बुआ चाहिए और ना बबुआ प्रदेश की जनता को बाबा चाहिए। इसलिए आप सभी लोग कमल का बटन दबाकर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएं। इससे पहले जनसभा को जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी, प्रत्याशी अमरेश रावत और केंद्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद कौशल किशोर ने भी संबोधित किया।