Tuesday, January 21, 2025
More

    जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर भारत रत्न देने की मांग 

    लखनऊ। जननायक कर्पूरी ठाकुर के 35 वें पुण्यतिथि पर अखिल भारतीय ओबीसी एवं अनुसूचित महासभा के द्वारा लोधी भवन में पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। महासभा के बैनर तले एकत्र हुए वक्ताओं ने कपूरी जी के सादगी पूर्व जीवन चरित्र एवं उनके द्वारा दलितों पिछड़ों के लिए किए गए आरक्षण के प्रावधान सहित अन्य कल्याणकारी कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया गया।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद एवं पूर्व राज्यमंत्री रामचंद्र सिंह प्रधान के द्वारा कर्पूरी जी को भारत रत्न देने की मांग की गई। इसी के साथ उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा भगवान राम एवं रामचरितमानस पर दिए गए बयान को ओछी मानसिकता का प्रतीक बताया।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य पदाधिकारियों ने चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि चौरसिया ने उपस्थित सभी लोगों को अपने अंदर छुपे कर्पूरी ठाकुर को पहचानने एवं जीवन पर्यंत उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम मैं पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू यादव, पार्षद नागेंद्र सिंह व्  विजय गुप्ता, भोजपुरी अभिनेता नवीन शर्मा, समाजसेवी शिशिर यादव, रामशंकर राजपूत , रामाधार यादव,  अमित राजपूत, डीसी गुप्ता, सहित तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular