Manoj Kumar Yadav
लखनऊ ।लोकतंत्र रक्षक सेनानी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के किया गया। निगोहां थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत अघैया के मजरा नयाखेड़ा गांव निवासी लोकतंत्र सेनानी मैकू 78 वर्ष शुक्रवार की सुबह लगभग 10 बजे साइकिल से बाजार जा रहे।अचानक साइकिल से गिरने के उपरांत उनकी मौत हो गयी।
मृतक मैकू 1975 में प्रधानमंत्री रही इंदिरा गांधी के कार्यकाल में लगी इमरजेंसी के दौरान जेल भी गये थे।शुक्रवार को जैसे ही उनकी मौत की खबर फैली उनके अंतिम दर्शन पाने के लिए गांव सहित आसपास के गांवो के लोगों का जमावड़ा लग गया।
सूचना के बाद प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, लोकतंत्र सेनानी के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप लोधी, विश्राम, प्रभू दयाल, पलटूराम, हरीशंकर सहित दर्जन भर से अधिक लोकतंत्र सेनानी मौजूद रहे। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ।पुलिस लाइन की पहुंची टीम ने सेरीमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी।
मृतक के परिवार में पत्नी सरजूदेई हैं। इंस्पेक्टर निगोहां जितेंद्र प्राप सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन की टीम द्वारा सेरी मोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी।इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, नायब तहसीलदार प्राची, सीओ निगोहां सोमोनेन्द्र विश्वास सहित पुलिस बल मौजूद रहा।