Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। लोकतंत्र मजबूत बनेगा, बनेगा देश महान कीजिए शत-प्रतिशत मतदान राजधानी के उपायुक्त स्वतः रोजगार सुखराज बन्धु की यह कविता मतदाताओं को जागरुक करने में अहम किरदार निभा रही है। व्यापारी, व्यवसायी, सेवक व् श्रमिक सब जान आओ, सकल विकल दिव्यांग साथियों आगे हाथ बढ़ाओ, लोकतंत्र मजबूत बनाओ रक्षक वीर किसान , कीजिए शत-प्रतिशत मतदान कविता की इन पंक्तियों में जहां सभी क्षेत्र से ताल्लुक रख रहे लोगों को 23 फरवरी के दिन सारा कामकाज छोड़कर मतदान केन्द्र पहुंचकर अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं पोलिंग को ललकार रही भारत की अब हर नारी , नहीं किसी से कम हो महिलाओं की भागीदारी , लोकतंत्र के लिए समर्पित लोकतंत्र की जान , कीजिए शत-प्रतिशत मतदान इन पंक्तियों के जरिए उपायुक्त ने आधी आबादी को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सेदारी निभाने का हौसला भर कर उनके मताधिकार की कीमत भी बताई है।
यही नहीं कविता की सर्वाधिक खूबसूरत पंक्तियों में वोट की जितनी कीमत यारो राजा की रानी की, उतनी ही मत की कीमत बुद्धू की रमजानी, पोलिंग बूथ जरुर पहुंचिए बूढ़े और जवान, कीजिए शत-प्रतिशत मतदान के जरिए उपायुक्त सुखराज बन्धु ने मतदाताओं को हर एक वोट की कीमत बतलाकर उन्हें लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया है। लिहाजा जिला प्रशासन ने उपायुक्त की हस्तलिखित कविता की इन पंचायतों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की मुहिम छेड़ दी है।
एसडीएम शुभी सिंह ने तो लाउडस्पीकर के जरिए मोहनलालगंज कस्बे में मतदाता जागरुकता से ओत-प्रोत इस कविता की पंक्तियों को दिनभर बजाने का इंतजाम कर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का अभियान छेड़ दिया है। लोकतंत्र को सशक्त बनाने की यह मुहिम आमजन को भी भा रही है। उधर आम लोग भी कविता की इन पंक्तियों को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक-दूसरे से साझा कर रहे हैं।