Friday, May 9, 2025
More

    होमगार्ड्स जवानों के मृतक आश्रितों को मिली 30-30 लाख रूपये की राशि

    लखनऊ। हरदोई जनपद में दुर्घटनावश जान गवाने वाले चार होमगार्ड्स स्वयं सेवकों के आश्रितों को एचडीएफसी बैंक द्वारा दुर्घटना बीमा के अंतर्गत दिये जाने वाली सहायता राशि (30-30 लाख रूपये) का चेक प्रदान किया।

    यह भी पड़े-मुख्य सचिव ने प्रदेश के पहले राज्य इमरजेंसी आपरेशन सेंटर के प्रशिक्षण केंद्र का किया शुभारंभ 

    कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास 10-ए पर स्व0 होमगार्ड जगतपाल सिंह की पत्नी लक्ष्मी गौतम, स्व0 कौशल किशोर की पत्नी सरोज कुमारी, स्व0 विक्रम की पत्नी राजेश्वरी, स्वं अनंग पाल की पत्नी रीता पाल को चेक प्रदान किया।

    यह भी पड़े-एमओयू : 10000 भारतीय श्रमिकों को भेजा जा रहा है इजराइल 
    श्री प्रजापति ने कहा कि इसके अतिरिक्त 05-05 लाख रूपये की सरकारी सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोश के माध्यम से पहले ही इनको विभाग द्वारा दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि होमगार्ड्स जवान यदि बैंक का एटीएम कार्ड प्रयोग करे तो 05 लाख रूपये दुर्घटना सहायता राशि के अतिरिक्त बैंक प्रदान करेगा। सभी जिला कमाण्डेंट को उन्होंने निर्देश दिये कि इसके बारे में होमगार्ड्स जवानों को जागरूक करें।

    यह भी पड़े-अयोध्या न जाने वाले नेताओं को सीएम योगी ने चेताया 
    श्री प्रजापति ने कहा कि होमगार्ड्स जवान का मौत हो जाना दुखद है, परन्तु लगभग 40 लाख की सहायता राशि द्वारा कुछ हद तक उनकी आर्थिक मदद हो सकेगी। इन पैसां से उनके परिवार का भरण-पोषण, शादी-विवाह संबंधी कोई भी कार्य उनका परिवार कर सकेगा।

    यह भी पड़े-विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिये तैयार की जा रही रणनीति : जयवीर सिंह 

    उन्होंने कहा कि इसके अलावा होमगार्ड्स जवानों के बेहतर जीवन यापन के लिए और भी अनेक कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है-जैसे वर्दी भत्ता, ट्रेनिंग भत्ता सीधे उनके खाते में दिया जा रहा है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular