Tuesday, December 10, 2024
More

    हरौनी गांव में लगी चौपाल में उपमुख्य मंत्री ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

    सरोजनीनगर । गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत शुक्रवार को सरोजनीएनगर ब्लॉक की हरौनी ग्राम पंचायत में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मौजूद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। बाद में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
    इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वस्थ भारत बनाना है। इसके लिए सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे तो पूरा देश स्वच्छ बनेगा। उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर यहां के सरकारी तालाबों को कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए। इस मौके पर ग्रामीणों ने चकरोडों पर कब्जा करने की शिकायत भी की।
    जिस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही सरकार द्वारा ऐसे चकरोडों को खाली कराने का काम किया जाएगा। चौपाल में शिवदीन खेड़ा के नारायण कुमार शुक्ला ने शिकायत की कि काफी समय से गांव में सफाई नहीं हुई है। साथ ही पाइप डालने के लिए खोदी गई सड़क को ठीक न किए जाने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता है। सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त भी हो गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधितों को समस्या दूर कराने के निर्देश दिए।
    चौपाल में शिक्षा विभाग, बाल विकास पुष्टाहार और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत लगाए गए स्टालों का उपमुख्यमंत्री ने निरीक्षण भी किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2022 – 23 में स्वीकृत आवासों के 13 लाभार्थियों को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र दिये।
    साथ ही ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बीसी सखी को साड़ी, मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए गढ़ी चुनौटी के ग्राम रोजगार सेवक भूपेंद्र कुमार सिंह, ग्राम पंचायत बेहटा की खुशबू शर्मा और ग्राम पंचायत हरौनी में उत्कृष्ट सफाई कार्य करने के लिए सफाई कर्मी सुनीता को सम्मानित किया।
    चौपाल में सांसद कौशल किशोर के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, सीडीओ रिया केजरीवाल, जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक राजेश कुमार त्रिपाठी, ग्राम प्रधान सीमा देवी और सरोजनीनगर बीडीओ पूजा सिंह,सुरज रावत, संदीप रावत, सुभाष पासी, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, विरेन्द्र रावत सहित तमाम अन्य लोग भी मौजूद रहे।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular