Wednesday, January 22, 2025
More

    मनरेगा में मजदूरी करने के बावजूद नौ महीने बाद भी नहीं मिला मेहनताना

    अशोक सिंह 

    लखनऊ।  लोक निर्माण विभाग की सड़क पटरी मरम्मत के लिए बीते जनवरी माह से मार्च महीने के बीच करीब चालीस दिन मेहनत मजदूरी करने के बावजूद मजदूर को नौ महीने बाद अब तक मेहनताना नही मिल सका। ऐसे मे मजदूर की दीपावली पर्व मनाने के लिए दर दर की ठोकरों खाने के लिया मजबूर है। मजदूरी न मिलने से पूरा परिवार मायूस है ।
       नगराम के समेसी का मजरा रसूल पुर निवासी गेंद लाल ने अपना दुखड़ा रोते.हुए बताया कि लोकनिर्माण विभाग खंड दो लखनऊ के अंतर्गत आने वाली डामरीकृत सड़क समेसी से कमाल पुल बिचलिका व रसूल पुर से मदार पुर मार्ग के किनारे की पटरी मरम्मत का कार्य बीते जनवरी से मार्च महीने के बीच मनरेगा के तहत कराया गया । इस पटरी मरम्मत के काम मे करीब चालीस दिन मजदूरी उसके द्वारा की गयी । चालीस दिन मजदूरी करने के बावजूद लोक निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा उसकी करीब 8 हजार मजदूरी का भुगतान अभी तक नही किया गया । कई बार जिम्मेदार अधिकारियों से फरियाद लगाई गयी फिर भी सुनवाई न हो सकी । जिससे वह तंगहाली के दौर से गुजर रहा है । आने वाली दीपावली के त्योहार की खुशियां उसे नशीब नही होंगी ।इस बाबत लोक निर्माण विभाग खंड दो के लखनऊ के संबंधित अवर अभियंता संजय कुमार का कहना है कि मजदूर गेंद लाल का बैंक खाता यूको बैंक शाखा समेसी मे है । जिसका खाता नं. 12600110002699 है । विकास खंड मोहन लाल गंज के मनरेगा विभाग के कंप्यूटर आपरेटर द्वारा गेंद लाल की मजदूरी 8040 रूपये खाते मे रकम भेजने मे त्रुटि कर दी गयी उक्त रकम इसी बैंक के खाता संख्या 12600100005699 मे प्रेसित कर दी गयी । इस गलती के बाबत विकास खंड स्तर पर छानबीन करने पर पता चला कि उक्त गलत खाता संख्या समेसी के मजरा लाल खेड़ा महुली के राजू के नाम है । नगराम थाने पर इस बाबत शिकायती पत्र दिया गया है गलत खाते के लाभार्थी से पैसा वापस लेकर गेंद लाल को दिलाया जाएगा ।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular