Friday, October 10, 2025

दिनेश शुक्ला ने न्याय मांगने पर पीड़ित के खिलाफ ही ठोक दिया मुकदमा

लखनऊ। हजरतगंज में तैनात दारोगा दिनेश शुक्ला ने फल कारोबारी अंसार बेग को हजरतगंज में स्थित होटल कारोबारी राजकुमार जायसवाल के कहने पर हफ्तों तक धमकाया और मुकदमा कर जेल भेजने के साथ ही एनकाउंटर करने की धमकी देता रहा।दारोगा की इस करतूत की शिकायत जब फल कारोबारी ने लखनऊ कमिश्नर, डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी से शासन में पत्र लिखकर की तो उसे एसीपी हजरतगंज ने कार्यालय बुलाकर दारोगा के दोबारा परेशान न करने का आश्वासन दिया इसके बाद पीडि़त के खिलाफ ही हजरतगंज में एफआईआर दर्ज कर ली गई।

मामला पुरनिया स्थित नवीन गल्ला मंडी के फल कारोबारी और गोल्डन फ्रूट कम्पनी के मालिक अंसार बेग का है। उन्होंने बताया कि उनकी नवीन गल्ला मंडी में 13 साल से फल की दुकान है। वह लगभग आठ साल से हजरतगंज के कैंट रोड स्थित छेदीलाल होटल और हजरतगंज के हलवासिया मार्केट स्थित छेदीलाल जूस कार्नर के मालिक राजकुमार वैश्य के साथ पिछले आठ साल से लेनदेन चल रहा था।

दारोगा ने समझौते का बनाया दबाव

अंसार ने बताया कि दारोगा ने उनसे चेक वापस कर देने के लिए कहा और न देने पर मुकदमा और जेल भेजने की धमकी देता रहा। दो हफ्तों तक मानसिक रूप से प्रताडि़त होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत शासन सहित पुलिस के आला-अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर कर दी। अंसार ने बताया चिट्ठी मिलने पर उन्हें एसीपी हजरतगंज के कार्यालय बुलाया गया था 7 वहां उन्हें दारोगा द्वारा दोबारा परेशान न करने का आश्वासन दिया गया था। अंसार के अनुसार ठीक दो दिन बाद उनके खिलाफ थाने में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दबाव बनाने के लिए एफआईआर दर्ज की गई है।

चेक पर ठीक साइन न होने के चलते हुई थी चेक बाउंस

अंसार ने बताया कि उन्हें जो चेक दी गई थी उस चेक में जाली साइन बनाये गए थे। बैंक से मिली चेक बाउंस की रिपोर्ट में साइन सही न होने के चलते चेक बाउंस होने की बात सामने आई है। जबकि दारोगा और होटल कारोबारी ने मिलकर चेक में फर्जी तरीके से राशि बढ़ाने की तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।

दारोगा और होटल मालिक के गहरे संबंध

 

RELATED ARTICLES

Most Popular