Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने जिला बदर चल रहे अपराध को गिरफ्तार किया है। जिला बदर होने के बाद भी आरोपी थाना क्षेत्र में ही घूम रहा था। गौरा तिराहे से रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ा गया।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक मोहनलालगंज अखिलेश मिश्रा के मुताबिक क्षेत्र के गौरा गांव निवासी सूरज पुत्र रमेश पासी के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में चोरी/नकाबजनी समेत अन्य संगीन धाराओ में पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की दहशत देखते हुए उसे पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। लेकिन आरोपी ने जिला नहीं छोड़ा और यहीं घूम रहा था।बुधवार की रात पुलिस को गश्त के दौरान जिला बदर अपराधी सूरज के गांव में होने की सूचना मिली,जिसके बाद पुलिस टीम ने गौरा तिराहे पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।