Friday, September 13, 2024
More
    Homeखेलजिला रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 1 व 2 जून को

    जिला रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता 1 व 2 जून को

    लखनऊ। लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में प्रथम जिला रैंकिंग टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता 1 एवं 2 जून को यूपीटीटीए के टेबल टेनिस कांप्लेक्स में होगी।

    इस प्रतियोगिता में पुरुष, महिला, यूथ बालक/बालिका (अंडर-19), जूनियर बालक/बालिका (अंडर-17), सब-जूनियर बालक/बालिका (अंडर-15), कैडेट बालक/बालिका (अंडर-13) तथा होप्स बालक / बालिका (अंडर-11) वर्ग में होगी।

    इस प्रतियोगिता के रेफरी अमित कुमार सिंह (ब्लू बैज इंटरनेशनल अंपायर) होंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी यूपी स्टेट रैंकिंग व स्टेट टेबुल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

    इच्छुक खिलाड़ी एनके लाहिड़ी (सचिव, लखनऊ टेटे संघ) व पराग अग्रवाल (टीटीप्रशिक्षक, टीटी काम्पलेक्स, यूपी टेटे टे.संघ, मोती महल मार्ग, लखनऊ) को 25 मई तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न.9415461557 पर संपर्क कर सकते हैं।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular