लखनऊ। लखनऊ जिला टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में प्रथम जिला रैंकिंग टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता 1 एवं 2 जून को यूपीटीटीए के टेबल टेनिस कांप्लेक्स में होगी।
इस प्रतियोगिता में पुरुष, महिला, यूथ बालक/बालिका (अंडर-19), जूनियर बालक/बालिका (अंडर-17), सब-जूनियर बालक/बालिका (अंडर-15), कैडेट बालक/बालिका (अंडर-13) तथा होप्स बालक / बालिका (अंडर-11) वर्ग में होगी।
इस प्रतियोगिता के रेफरी अमित कुमार सिंह (ब्लू बैज इंटरनेशनल अंपायर) होंगे। इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित खिलाड़ी आगामी यूपी स्टेट रैंकिंग व स्टेट टेबुल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
इच्छुक खिलाड़ी एनके लाहिड़ी (सचिव, लखनऊ टेटे संघ) व पराग अग्रवाल (टीटीप्रशिक्षक, टीटी काम्पलेक्स, यूपी टेटे टे.संघ, मोती महल मार्ग, लखनऊ) को 25 मई तक भेज सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल न.9415461557 पर संपर्क कर सकते हैं।