Wednesday, December 11, 2024
More

    मण्डलायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी के कार्यों का जायजा लिया 

    एसबीएम के एसडब्लूएम मद से क्रय किये जाने वाले वाहनों व उपकरणों की खरीददारी में तेजी लाने के निर्देश-मण्डलायुक्त

    लखनऊ।  मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में आज स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर आयुक्त न्यायिक शीलधर, पंकज सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
     मण्डलायुक्त ने नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि बिना किसी विलम्ब किये शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर व नये प्रोफेसनल संस्थाओं को लाने के लिये टेण्डरिंग व्यवस्था करा लिया जाये, जिससे सफाई व्यवस्था शहर की अच्छे तरीके से होती रहे।
    उन्होंने कहा कि जो सड़के पैसे के आभाव के कारण अर्द्धनिर्मित रह गई थी उन कार्यों को एयर क्वालिटी मद 77 करोड़ से सड़कों के कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।
    बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि कूड़ा प्रबन्धन, ड्रेनेज, साफ-सफाई की टेंडरिंग आदि कार्य प्राथमिकता पर कराया जाये। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर कराये जाने के निर्देश दिये।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular