Manoj Kumar Yadav
लखनऊ। राजधानी की 9 विधानसभा सीटों के लिए चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा। मतदान केंद्र पर 80वर्ष के बुजुर्गों व दिव्यांगों को मतदान के लिए बूथ की लाईन में अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शनिवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में आब्जर्वर अविनाश कुमार, सेक्टर मजिस्ट्रेट शुभेन्द्र यादव ने पुलिसकर्मी, बीएलओ सोनी वर्मा और वीडियोग्राफी टीम के साथ पहले से चिन्हित दिव्यांग मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान कराया।
सेक्टर मजिस्ट्रेट शुभेन्द्र यादव ने बताया कि दौलतगंज गांव में पूरी टीम के साथ पहुंच कर दिव्यांग सुरेंद्र और मीना के घर पहुंच कर आवश्यक कागजात पर हस्ताक्षर कराकर उन्हें मतदान करने की प्रक्रिया भली बात समझा कर और निश्चिंत होकर मतदान के लिए मत पत्र देकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान कराया गया, उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव प्रक्रिया में लगे कर्मचारियों द्वारा दिव्यांगों और 80 वर्ष के बुजुर्गों को पहले ही घर पर मतदान करने की सूचना दे दी गई है।
वही दिव्यांग सुरेंद्र ने बताया कि पहली बार घर पर ही वोट डालने को लेकर उसे सूचना शुक्रवार को ही दी गई थी, वह काफी उत्साहित थे, और कहा कि यह बहुत अच्छी व्यवस्था की है पूरी गोपनीयता के साथ वोट डाला है। बता दें कि मोहनलालगंज में कुल 187 मतदाता है जिनको यह सुविधा प्रदान की गई है।