Tuesday, December 10, 2024
More

    आवास के नाम पर किसी को भी एक पैसे की रिश्वत न दें : मेनका गांधी

    सुलतानपुर (कादीपुर)। आवास योजना में बनाए गए नियमों का पालन करें। जिनके पास बाइक, कार हो। वह आवास योजना के पात्र नहीं हैं। ऐसे लोगों को किसी दशा में प्रधानमंत्री आवास नहीं मिल पाएगा।

    यह बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद मेनका संजय गांधी ने कही। वे ब्लॉक परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के स्वीकृत पत्रवितरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अभी तक क्षेत्र में 90 हजार आवास आवंटित किए गए हैं। मार्च के बाद 11 हजार आवास और आमंत्रित किए जाएंगे।

    सांसद ने कहा कि आप लोग दबंग लोगों के बहकावे में न आवे। आवास के नाम पर किसी को भी एक पैसे की रिश्वत न दें। कुछ लोग आवास के नाम पर पैसा लेकर के पक्के मकान के ऊपर प्रधानमंत्री आवास बनवा रहे हैं। जो गलत है। मैंने पीडी को फोटो सहित साक्ष उपलब्ध कराया है। क्षेत्र में 27 बाइक धारकों का आवास निरस्त कर दिया गया है।

    सांसद ने कहा कि 908 आवासों के लक्ष्य के सापेक्ष 745 आवास स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से 33 लोगों को सांसद ने धानमंत्री ग्रामीण आवास स्वीकृत पत्र वितरित किया। विधायक राजेश गौतम ने कहा कि जिन पात्रों का नाम योजना में छूट गया है। ऐसे पात्रों को आवास की सुविधा दी जाएगी।

    परियोजना निदेशक करुणाकर पाण्डेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आवास योजना के नियमों के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपात्र पाए जाने पर 18 प्रतिशत ब्याज की दर से वसूली की जाएगी। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख दिलीप चैधरी, पूर्व प्रमुख डॉक्टर श्रवण मिश्र, जय प्रसाद उपाध्याय, एसडीएम शिव प्रसाद, घनश्याम चैहान, आनंद जायसवाल, सुभाष चंद्र, सर्वेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular