लखनऊ। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने शुक्रवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 69वीं पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। जल निगम फील्ड हॉस्टल ‘संगम’ लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने डॉ. आंबेडकर के सामाजिक न्याय और संविधान निर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद किया।
कार्यक्रम के दौरान श्री शर्मा ने कहा, “बाबा साहब ने देश के शोषित, वंचित, गरीब और सामान्य व्यक्तियों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनकी बनाई संवैधानिक व्यवस्था ने भारत को प्रगति पथ पर अग्रसर किया है।
मंत्री ने बताया कि ऊर्जा और नगर विकास विभाग बाबा साहब के विचारों को अमल में लाते हुए गरीबों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं। ऊर्जा विभाग ने गरीबों के घरों को रोशन करने और छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने के लिए ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत 5,000 रुपये तक बकाया वाले उपभोक्ताओं को शत-प्रतिशत सरचार्ज माफी दी है।
नगर विकास विभाग के माध्यम से भी गरीबों के कल्याण और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों को धरातल पर उतारा जा रहा है। श्री शर्मा ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे बाबा साहब के विचारों पर आधारित कार्य योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करें।