Tuesday, December 10, 2024
More

    कन्टेनर की टक्कर से पिकप डाला मकानों में घुसा

    Manoj Kumar Yadav 

     लखनऊ। कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र के बिन्दौवा गांव में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कन्टेनर की टक्कर से पिकप डाला अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे दो मकानो में जा घुसा,जिससे दोनो मकानो की दीवारे टूट गयी और मकान के अगले हिस्से में लगा टीन शेड टूट गया।गलीमत रही हादसे के वक्त घरो के बाहर परिजन बैठे नहीं थे वरना बड़ा हादसा हो जाता।पीड़ित‌ मकान मालिको ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
    मोहनलालगंज के बिन्दौवा मजरा गनेशगंज निवासी दो सगे भाईयों अशोक कुमार, राकेश कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया दोनों का लखनऊ-रायबरेली हाइवे के किनारे अगल-बगल मकान है, बुधवार की सुबह तेज रफ्तार कन्टेनर ने हाइवे किनारे खड़े पिकप डाला में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद अनियंत्रित पिकप डाला दोनो के मकानो में जा घुसा,जिससे दोनो के घरों की दीवारों सहित बाहर लगा टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गया।गलीमत रही हादसे के वक्त घर के बाहर नही बैठा था जिससे बड़ा हादसा टल गया।इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया पीड़ितो की तहरीर पर कन्टेनर व चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular