मनोज यादव
मोहनलालगंज। यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार 10 फरवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट की शरुआत प्रधानमंत्री ने फीता कर किया। वहीं, समिट में देश विदेश के मेहमान शामिल हो रहें।
इस दौरान लखनऊ में समिट को ध्यान में रखते हुए कुछ मार्गों का डायवर्जन व प्रतिबंधित किया गया। इससे भारी वाहनों के प्रतिबंधित होने के बाद राजधानी में वाहनों का प्रवेश नहीं होने से मोहनलालगंज में लखनऊ रायबरेली हाईवे और बनी रोड समेत न्यू जेल गोसाईगंज रोड पर शुक्रवार सुबह से ही भारी वाहनों, रोडवेज बसों, स्कूली बसें, , एंबूलेंस और दो पहिया समेत शादी समारोह में शामिल होने वाहनों से जा रहे लोगों को भीषण जाम से जूझना पड़ा।
समिट के चलते मोहनलालगंज में जाम में फंसे लोगों समेत कस्बा वासी बेहाल,देखें वीडियो
इस दैरान पुलिस की भी लापरवाही देखने को मिल रही है । मोहनलालगंज कस्बा में गोसाईगंज रोड की रेलवे क्रासिंग बंद होने पर पहले से ही जाम लगा रहता था। वहीं शुक्रवार को कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों की कतार क्रासिंग के दोनों तरफ लगने से रायबरेली की तरफ से आने वाले वाहन भी फंसे रहे जिनकी लम्बी कतार हाईवे पर लगी रही।
यही हाल मोहनलालगंज से न्यू जेल गोसाईगंज रोड का भी था, तीन किलोमीटर तक भारी वाहनों की लाईन लगी गई। मोहनलालगंज में कस्बा की गलियों से छोटे वाहन किसी तरह से निकलने की कोशिश में लगे रहे। सुबह का वक्त होने के कारण स्कूली बसें भी जाम में फंसी रही।