Saturday, January 18, 2025
More

    महाशिवरात्रि पर हर हर महादेव की गूंज, भक्तों की उमड़ी भीड़

    लखनऊ। महाशिवरात्रि पर शहर के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार लगी रही। रुद्राभिषेक तो कहीं दुग्धाभिषेक किया जा रहा है। महामृत्युंजय जाप के साथ शिव चालीसा और हर हर महादेव के स्वर भी गूंज रहे है। हजरतगंज ,गोमतीनगर के विशाल खंड के शिव मंदिर,सआदतगंज लकडमंडी के पर्वतनाथ शिव मंदिर, राजाजीपुरम ओमकारेश्वर महादेव मंदिर, हसनगंज बावली स्थित टीन वाला शिवाला मंदिर, आलमनगर स्थित आनन्देश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर पुष्पों से भव्य श्रृंगार व भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं राजाजीपुरम सेक्टर 13 के श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी है ।

    शिव भक्ति की धुन पर भक्त थिरकते दिख रहे है । जगह-जगह भोलेनाथ की भव्य बरात निकली। जयकारा लगाता हर कंठ बोला, बम-बम भोला…। डालीगंज स्थित मनकामेश्वर मठ मंदिर में महादेव का देसी घी, दही, शहद, पंचतत्व एवं पंचपुष्प मिश्रित जल से महाभिषेक किया गया। भगवान शंकर की भस्म महाआरती की गयी ।

    इस भस्म आरती के तुरंत बाद महंत ने महाशिवरात्रि की प्रथम प्रात: कालीन मुख्य महाआरती ढोल, ताशा, चिमटा, डमरू, शंख व नगाड़े आदि की धुन पर की। आरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तगणों के लिए खोल दिए गए। मंदिर को पीले वस्त्रों व पुष्पों और इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाया गया। मंदिर के मुख्य द्वार पर एक बड़ी प्रोजेक्शन स्क्रीन भी लगाई गई थी जिससे गर्भ गृह में होने वाले समस्त धर्मिक अनुष्ठान हो रहे है ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular