Monday, December 2, 2024
More
    Homeउत्तर प्रदेशबिजली कंपनियां तत्काल लागू करें मुआवजा कानून : नियामक आयोग

    बिजली कंपनियां तत्काल लागू करें मुआवजा कानून : नियामक आयोग

    लखनऊ। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के मौके पर बुधवार को बिजली उपभोक्ताओं के लिए नियामक आयोग ने कड़ा फैसला सुनाते हुए बिजली कंपनियों को निर्देश दिया है कि मुआवजा कानून जल्द लागू कर आयोग को सूचित करे। आयोग ने कहा है कि वर्ष 2019 में बने कानून का लाभ अभी तक ना मिलना गंभीर मामला। उपभोक्ता अधिकार दिवस पर उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने नियामक आयोग चेयरमैन से मिलकर मुआवजा कानून को लागू करने की उठाई। जिस पर आयोग ने बिजली कंपनियों पर कडा फैसला सुनाते हुए कानून को जल्द लागू करने के लिए निर्देश दिया।

    वर्ष 2019 में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया मुआवजा कानून प्रदेश की बिजली कंपनियों ने अभी तक लागू नहीं किया जो बहुत ही गंभीर मामला है ऐसे में विद्युत नियामक आयोग इस पर तत्काल कठोर कदम उठाए काफी लंबी चर्चा के बाद विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सचिव विद्युत नियामक आयोग को अभिलंब कार्यवाही के लिए निर्देश दिया।

     

    RELATED ARTICLES

    Most Popular