Monday, December 2, 2024
More
    Homeलखनऊरोजगार मेले का आयोजन 16 सितम्बर को होगा 

    रोजगार मेले का आयोजन 16 सितम्बर को होगा 

    लखनऊ। सहायक निदेशक सेवायोजन अरूण कुमार भारती ने बताया कि सहायक निदेशक सेवायोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में दिनांक 16 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है। इस मेले में पांच कम्पनियाँ प्रतिभाग कर रही है।
    सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी मेगा माइंड सलूशन 100 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें ऑफिस एक्जूकेटिव/टेलीकालर हेतु अभ्यर्थी महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता. हाईस्कूल व हाई स्कूल से अधिक होगी। आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 10001 होगा। सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि  प्रतिभागी कम्पनी टीम एच0आर0 जी0एस0ए0 प्रा0लि0 100 पदों पर नियुक्तियां करेगी जिसमें डिलीवरी ब्वाय बाइकर जॉब हेतु अभ्यर्थी वर्ग महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एचएससी/इण्टरमीडिएट आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 9700 होगा।

    सहायक निदेशक सेवायोजन लखनऊ मण्डल लखनऊ ने बताया कि प्रतिभागी कम्पनी पुखराज हेल्थकेयर प्रा0लि0 80 पदों पर नियुक्तियां करेगी   जिसमें वेलनेस एडवाइजर अभ्यर्थी वर्ग महिला/पुरूष शैक्षिक योग्यता एचएससी/हाईस्कूल आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के मध्य, वेतन प्रतिमाह 8500 होगा।  कार्यस्थल का आयोजन लखनऊ सहायक निदेशक सेवायोजन, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ परिसर में किया जायेगा।
    इस हेतु किसी प्रकार का मार्ग व्यय देय नही होगा। सभी प्रतिभागी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि शासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के गाइडलाईन का अनुपालन करेंगें। परिसर में मास्क लगाकर एवं दो गज की दूरी का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। अन्यथा परिसर में प्रवेश निषेध कर दिया जायेगा। यह मेला पूर्णतया निःशुल्क है। अभ्यर्थियों को किसी भी स्तर पर कोई शुल्क नहीं देना है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular