मोहनलालगंज ( लखनऊ) । निगोहां के भगवानपुर में कुछ लोगों द्वारा खेल के मैदान, खाद गड्ढे, खलिहान, पशुचर, की कीमती भूमि पर अवैध कब्जा करने को लेकर बुधवार को राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने जेसीबी मशीन लेकर भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया।
मोहनलालगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भगवानपुर का मजरा अमलिहा खेड़ा गांव के खेल के मैदान, खाद गड्ढे, खलिहान, पशुचर, की कीमती भूमि कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मवेशियों को बांधकर उसमें कब्जा कर रखा था।
अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को गठित राजस्व टीम और लेखपाल आकांक्षा मिश्रा, राजस्व निरीक्षक प्रेम चन्द्र , लेखपाल विवेक वर्मा और अब्बास निगोहां पुलिस टीम के साथ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे बेस कीमती जमीन गाटा संख्या 94, 95, 96 खेल का मैदान समेत खलिहान के अलावा पशुचर की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान कुसुमलता सोनी व काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।