Friday, March 21, 2025
More

    निगोहा सब स्टेशन का ऊर्जा मंत्री ने किया औचक निरीक्षण

    Saurabh Singh

    लखनऊ । शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निगोहा विधुत सब स्टेशन पहुचकर  औचक निरीक्षण किया।और रायबरेली से निगोहा सब स्टेशन को आने वाली सप्लाई के बारे में जानकारी ली साथ ही लाइन लास पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगायी।
    निगोहां शुक्रवार की दोपहर अचानक ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा निगोहा सब स्टेशन पहुचे और करीब 50 मिनट रहकर सब स्टेशन का निरीक्षण किया।इस दौरान सब स्टेशन के रजिस्टर चेक करने के साथ रघुनाथखेड़ा गांव की लाइन लास होने पर फटकार लगाई जिस पर अधिकारियों ने जल्द दुरुस्त करने की बात कही। व उपकेंद्र पर मोबाइल द्वारा शिकायत दर्ज कराने वाले उपभोक्ताओं से मोबाइल नंबर मिलाकर फीडबैक भी ली उपभोक्ताओं के जवाब से संतुष्ट दिखे।
    निगोहां सबस्टेशन की 33 के वी  सप्लाई को डबल सरकिट से जोड़ने का दिया निर्देश
    वही निगोहा सब स्टेशन पर अभी तक सिंगल सर्किट के द्वारा 33 के बी लाइन सप्लाई होती थी सप्लाई फेल होने पर घण्टो विधुत आपूर्ति बाधित रहती थी।उपभोक्ताओं को भरपूर बिजली मिले  इसके लिए ऊर्जा मंत्री ने लखनऊ से जोड़ने के निर्देश दिए इस पर जेई आशुतोष ने मंत्री से कहा लखनऊ से जोड़ने के लिये इस्टीमेन्ट बनाकर भेज दिया गया।इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निगोहा को लखनऊ से अविलम्ब बिजली देने के लिये नई लाइन को बनाये जाने के आदेश दिए।
    एकमुश्त समाधान योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश
    निगोहा सब स्टेशन पर पहुचे ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि एकमुश्त समाधान योजना के बारे में गांव-गांव में इसका प्रचार प्रसार करे ताकि इसका लाभ हर कोई ले सके।
    RELATED ARTICLES

    Most Popular