Tuesday, February 11, 2025
More

    घर में घुसकर महिला पर बंदरों का हमला, काटकर किया लहूलुहान

    • पीजीआई के उतरटिया बाजार की घटना

    लखनऊ। उतरटिया बाजार में घर में मौजूद महिला पर बंदरों ने हमला कर काटकर लहूलुहान कर दिया,महिला के शोर मचाने पर जुटे पड़ोसियों ने किसी तरह बंदरों को भगाया।महिला पास के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है।

    कमलेश शर्मा पत्नी रेनू शर्मा 54 वर्ष,और बच्चों के साथ उतरठिया बाजार में रहते हैं।कमलेश शर्मा अपने कार्य से घर से बाहर थे,घर में रेनू शर्मा मौजूद थीं, दो बंदर अचानक घर में घुस आए,जब रेनू शर्मा उनको भगाने के लिए शोर मचाया तो वह दोनों उनपर टूट पड़े और काटकर लहूलुहान कर दिया।रेनू शर्मा के शोर मचाने पर,घर में मौजूद उनका बेटा सचिन अपनी मां को बचाने दौड़ा,तो बंदरों ने उसे भी दौड़ा लिया, लोग इकट्ठा हो गए,और उन्होंने डंडे फटकार कर रेनू को बंदरो के चंगुल से छुड़ाया।

    सूचना पर पहुंचे कमलेश शर्मा ने बेटे सचिन के साथ रेनू शर्मा को ओपी चौधरी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है।
    लोगों का कहना है कि इस इलाके में बंदरों का बड़ा आतंक है,पास के ही एल्डिको कालोनी में अब दर्जनों लोगों को बंदर काट चुके हैं।
    डेंटल में भर्ती कराया गया इलाज के लिए ।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular